मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे पलामू : मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में किया गया भव्य स्वागत
पलामू : सीएम हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में पलामू पहुंच गये हैं. सीएम के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी, बैद्यनाथ राम समेत अन्य नेता और विधायक मौजूद हैं. कार्यक्रम में पलामू डीसी शशि रंजन ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री थोड़ी देर में जिले के लोगों को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री इस मंच से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तीन अलग-अलग पंडाल बनाई गई है. इस पंडाल में लगभग एक लाख से अधिक लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू में दो लाख 74 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 2 लाख 40 हजार लाभुकों के खाते में 21 अगस्त को DBT के माध्यम से सीधे पैसा ट्रांसफर हो चुके हैं. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि टेनिकल ऐरर की वजह से बाकी अन्य लाभुक जो बच गए हैं, उन सभी टेक्निकल ऐरर को ठीक करते हुए जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट---