मुजफ्फरपुर में मनाया गया अमृत महोत्सव : 'स्वास्थ्य मेला' का हुआ आयोजन, उमड़ी भीड़
मुजफ्फरपुर : आजादी के 75वें वर्ष पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के मौके पर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोतीपुर में भव्य रूप से "स्वास्थ मेला" का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ. अरुण सिंह, प्रखंड प्रमुख मालती देवी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोतीपुर डॉ. संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के बाद विधायक एवं प्रमुख ने स्टॉल का भी निरीक्षण किया।
स्वास्थ विभाग के अलावे जीविका, शिक्षा, बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभागों से कुल 30 स्टोल लगाएं गए थे। मेला में कुल 5,000 लोगो ने पंजीकरण कराते हुए निःशुल्क चेकअप कराकर दवाइयां ली। सभी प्रकार के जांच निःशुल्क किया गया। जिसमें चिकित्सकीय सेवा, सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य शिशु, स्वास्थ्य दंत जांच, त्वचा, मलेरिया, कुष्ठ जांच, परिवार नियोजन, कैंसर तंबाकू, कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 का जांच ब्लड प्रेशर का जांच के साथ-साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड भी बनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेतिया के योगा टीम के बाल कलाकारों ने मंच के जरिये कला को प्रस्तुत कर लोगो की मन मोह ली। कलाकारों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० संदीप कुमार समेत अन्य स्वास्थ कर्मियों ने भी योगा करते हुए मेले में मौजूद लोगों को योगा करने के लिए जागरूक करते हुए कलाकारों को नगदी एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वही बाल विकास परियोजना के बैनर तले पारंपरिक भोजन का स्टॉल लागाकर लोगो को उसका सेवन करने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अरुण सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों को संतुष्टि जताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमओआईसी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान जिला मूल्यांकन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, सीडीपीओ मोतीपुर, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विकास, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. शाहीन, डॉ. संतोष, बीएचम प्रशांत कश्यप, एईएस वार्ड प्रभारी रश्मी कुमारी, केयर इंडिया प्रबंधक रविकांत सिंह, बिभू सिंह, पंकज कुमार, मुखिया ललन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह, जदयू नेता विनय पटेल, मो. अनवर, ऑपरेटर अभिषेक कुमार, सेविका शिम्पी कुमारी, लेखापाल रवि कुमार, सत्यप्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद थे।