मुजफ्फरपुर में बड़ी साजिश हुई नाकाम : 9 जिंदा बम मिलने से इलाके में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
mujaffarpur me badi sajish hui naakam mujaffarpur me badi sajish hui naakam

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की जहां पुलिस को एक-एक कर 9 बम बरामद किया है। मौके से रामनरेश सहनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। वहीँ जानकारी मिल रही हैं कि बम स्क्वॉयड ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है।

मामला जिले के कथैया थाना क्षेत्र के भेड़ियाही गांव का है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड किया और एक-एक कर 9 बम बरामद किया। साथ ही साथ रामनरेश सहनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बम स्क्वॉयड ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है।

वहीँ एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर कथैया थानेदार राजपत कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एक टीम बनाकर भेड़ियाही गांव में रामनरेश सहनी के घर पर छापेमारी की और बम को बरामद किया।

जानकारी मिल रही है कि आरोपी रामनरेश का अपने ही भाई से जमीन विवाद चल रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि रामनरेश का भाई से हमेशा विवाद चलता रहता है। आरोपी पूर्व में भी किसी मामले में जेल जा चुका है।