मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला : SHSB की ओर से जांच के लिए पहुंची टीम, हॉस्पिटल में पसरा सन्नाटा
बिहार के मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल में कई लोगों के मोतियाबिंद आपरेशन के बाद आंख में जलन की शिकायत के बाद अभी तक 15 लोगों की आंख निकाली जा चुकी है। इस बड़ी लापरवाही पर अब प्रशासन एक्शन में आ गई है।
राज्य स्वास्थ समिति बिहार ( SHSB ) की ओर से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र ओझा के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल पहुंची है। PMCH पटना के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ भी इस टीम में शामिल हैं। सिविल सर्जन विनय शर्मा एवं acmo डॉ. एसपी सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद है।
इस दौरान जांच टीम ने हॉस्पिटल के सभी वार्डों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर रूम की भी बारीकी से जांच की है। SHSB की टीम ने जांच के दौरान ही वीडियो ग्राफी भी कराई है। आपको बता दें कि आज अस्पताल में किसी मरीज का इलाज नही किया गया है जिस कारण से पूरे अस्पताल में सन्नाटा पसरा है।
वही मामले में डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर ने ब्रह्मपुरा थाना में आई हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के खिलाफ FIR दर्ज कराया हैं।