'हमारे बीच कई मतभेद...2 साल से रह रहे अलग' : पति पप्पू यादव के मामले से सांसद पत्नी रंजीत रंजन ने झाड़ा पल्ला, कहा : दोनों का सियासी जीवन अलग-अलग
PURNIA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है लेकिन इस बीच उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने एक बयान देकर हलचल पैदा कर दी है।
'हमारे बीच कई मतभेद...2 साल से रह रहे अलग'
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली कथित धमकी पर उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ा बयान दिया है और पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उनका और पप्पू यादव का सियासी जीवन अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि "हमारे बीच कई मतभेद हैं, और हम पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं। पप्पू यादव द्वारा कही गई बातों का मुझसे और मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है।"
'लॉ एंड ऑर्डर का है मामला'
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने पर कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है। इसे सरकार को देखना चाहिए। इस पूरे मामले का मेरा या मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में भी हलचल तेज हो गयी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से भी सांसद रह चुकी हैं। फिलहाल वो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की सांसद हैं।