पटना पुस्तक मेला में पहुंचीं सांसद शांभवी चौधरी : 'युवा राजनीति' विषय पर किया संवाद, कहा : जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ना पहली प्राथमिकता

Edited By:  |
Reported By:
 MP Shambhavi Chaudhary reached Patna Book Fair  MP Shambhavi Chaudhary reached Patna Book Fair

PATNA :पटना पुस्तक मेला में आज 'युवा राजनीति' विषय पर बातचीत का आयोजन किया गया. समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी से मोनी त्रिपाठी ने बातचीत की. इस मौके पर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ना है.

पटना पुस्तक मेला में पहुंचीं सांसद शांभवी चौधरी

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर की जनता ने मुझे अथाह प्रेम दिया है, जिसे मैं आजीवन भूल नहीं सकती हूं. आज की राजनीति में युवाओं की भागीदारी तेज़ी से बढ़ती जा रही है. राजनीति में युवाओं का आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.

शांभवी चौधरी ने कहा कि देश की संसद में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. युवा सांसद जनता के मुद्दे को बेहतर ढंग से उठा रहे हैं. अगर युवाओं को राजनीति में आना है तो हरेक चैलेंज को उठाना होगा. युवा लोग विकास की राजनीति कर आगे बढ़ रहे हैं. सेवा की भावना से की गई राजनीति से समाज मज़बूत होगा. पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने मेला का प्रतीक चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया.