BIG NEWS : गढ़वा में 2 निजी अस्पताल में 2 गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिला मुख्यालय में दो निजी क्लिनिक में 2 गर्भवती महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन एवं स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोनों निजी अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग जांच में जुट गई है.
नाम सेवा सदन लेकिन काम मरीजों की जान लेना. गढ़वा जिला मुख्यालय में इसी सेवा सदन में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. सदर थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गाँव निवासी जैरून बीबी गर्भवती थी. प्रसव कराने इसी सेवा सदन में आई थी. परिजन खुश थे की घर पर एक नया मेहमान आ रहा है. लेकिन क्या पता था कि बच्चे के बाद उसकी माँ की मौत हो जाएगी. परिजन डॉक्टर की लापरवाही से मौत की वजह बता रहे हैं. हंगामा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जाँच चल रही है.
दूसरी घटना हुई शहर के चिनियाँ रोड में जहां इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. नगर उंटारी के कोलझीकी गाँव निवासी उषा देवी की मौत हो गई है. नगर उंटारी सामुदायिक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गई. आनन फानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक मिलाप सेंटर में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के पति ने लापरवाही से मौत का कारण बताया है.
सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि इस मामले में जब सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने दोनों घटनाओं पर अनभिज्ञता जाहिर कर मीडिया के सवालों से बचते दिखे.