JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : जिले के जमुआ के कारोडीह स्थित पूर्व विधायक केदार हाजरा के आवास कार्यालय में झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया.

इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने नेता को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा,बाबा तेरा नाम रहेगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाए गए. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई. इसके बाद वक्ताओं ने दिशोम गुरु के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला.