एक्शन में समस्तीपुर सांसद : शांभवी चौधरी ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, कमियां देख बुरी तरह भड़कीं

Edited By:  |
Reported By:
 MP Shambhavi Chaudhary did surprise inspection of government school  MP Shambhavi Chaudhary did surprise inspection of government school

SAMASTIPUR :समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने आज खानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खतूआहा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन की गुणवत्ता की समीक्षा करना था।

उन्होंने विद्यालय में मिल रही सरकारी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति, मिड-डे-मील योजना, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों, और शैक्षणिक वातावरण का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कमियों पर ध्यान दिया, जिनमें सबसे प्रमुख था विद्यालय में संस्कृत शिक्षक का अभाव।

उन्होंने इस कमी पर गहरी नाराजगी जतायी और तुरंत दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि "सरकार की ओर से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और अन्य कमियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें सभी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।"

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति शीघ्र करायी जाए और अन्य कमियों को भी जल्द से जल्द दूर किया जाए। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन को भी पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सुझाव दिए और सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।