MP के CM ने साहेबगंज में किया चुनावी सभा : विपक्ष पर हमला करते कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सारे भ्रष्टाचारी नेता लड़ रहे चुनाव
साहेबगंज:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में जिले के राजमहल स्थित बालू प्लॉट में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया.चुनावी सभा में उन्होंने ताला मरांडी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया.
चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई ने जो कहा था कि गांव-गांव को शहर से जोड़ेंगे उसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी रखा है और देश के हर क्षेत्र में सड़कों का जाल सा बिछा है. मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि सामाजिक समरसता की अब तक जो बातें होती रही है, इस दिशा में भाजपा नीत एनडीए सरकार के दो कार्यकाल में जितना काम हुआ वह इसके पूर्व देखने को नहीं मिलता था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देश को लूटने वाली जितनी भी पार्टी है सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एक तरफ देश की मान और सम्मान को आगे लेकर चलने वाले नरेंद्र मोदी अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सारे भ्रष्टाचारी नेता चुनाव लड़ रहे हैं. परंतु जनता का मूड बन चुकी है केंद्र में400से भी ज्यादा लोकसभा सीट भाजपा जीतने वाली है.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिस पर देशवासियों को गर्व है. साहेबगंज में बंदरगाह का निर्माण,क्षेत्र में व्यवसायिक व आवागमन की सुविधा के दृष्टिकोण से साहेबगंज मनिहारी गंगापुल के साथ डेयरी व फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कराने का कार्य केंद्र में भाजपा सरकार के रहते हुआ है. गरीबों के लिए कई योजनाएं मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुआ.
इसलिए देश की जनता ने अबकी बार चार सौ पार का मन बना लिया है और राजमहल लोकसभा सहित झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. डॉ मोहन यादव ने लोगों से आह्वान किया कि आगामी एक जून को भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मतदान करें जिससे केंद्र तीसरे कार्यकाल के लिए नरेन्द्र मोदी की बनने वाली सरकार में राजमहल लोकसभा क्षेत्र की भी भागीदारी हो.