हल्की बारिश से पुल ध्वस्त : दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बंद

Edited By:  |
Movement of people from dozens of villages stopped Movement of people from dozens of villages stopped

कोडरमा:-कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के दूधी नदी पर बना पुल टूट गया है,जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से दूर हो गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से कोडरमा जिले में लगातार बारिश हो रही है।बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।दूधी नदी में तेज बहाव होने के कारण पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया हैं और पुल का बीच का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है। इसके साथ ही दूधी नदी में पानी का तेज बहाव भी देखा जा रहा है।बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ेगा. तिलैया डैम,कांटी,बड़कीधमराय,छोटकीधमराय,मंझगावा,सिमरिया और अन्य गांवों के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिये इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं. पुल टूट जाने से सभी लोगों का आवागवन बंद हो चुका है।

बहरहाल एतिहात के तौर पर टूटे हुए पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि लोगों की आवाजाही न हो सके। इलाके के मुखिया सरयू वर्मा ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। उन्होंने बताया कि यह पुल 1997 में बना था और हल्की बारिश में ही टूट गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की अपील की। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल टूट जाने के कारण उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है। हर उम्र के लोगो को गांव से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। एक गांव से दूसरे गांव जाने में लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। पुल के टूट जाने से गांव के बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, जिले के उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने प्रभावित इलाके का द्वारा किया और पुल निर्माण होने तक वैकल्पिक मार्ग से लोगों से आवाजाही करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण पुल का बीच का हिस्सा टूट गया है, लेकिन जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।