Bihar Crime : पहले नाम पूछा और फिर ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
motihari me thekedar ki goli markar hatya motihari me thekedar ki goli markar hatya

MOTIHARI :बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रही है। मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और समस्तीपुर के बाद अब मोतिहारी में भी अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मोतिहारी में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बेखौफ अपराधियों का तांडव

बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास इस घटना को अंजाम दिया है। बेलगाम बदमाशों ने चकिया थाना से महज 100 गज की दूरी पर ही गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

पहले नाम पूछा और फिर...

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे। वह आज सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे और वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पहले उनसे नाम पूछा और फिर सीने में दो गोलियां मार दी। गोली मारने के बाद अपराधई मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

हालांकि, गोली लगने के बाद बुरी तरह जख्मी हालत में उन्हें मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो वे इस चौक पर कभी-कभी ही आते हैं। घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियो की पहचान करने में जुट गई है।