मोतिहारी में पंचायत चुनाव के दौरान बवाल : असामाजिक तत्वों ने तोड़ा EVM, आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल

Edited By:  |
motihari me panchayat chunav ke dauran bawaal motihari me panchayat chunav ke dauran bawaal

बिहार पंचायत चुनाव में मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपरा स्थित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 273 पर जमकर बवाल किया गया है। असामाजिक तत्वों ने EVM के 4 कंट्रोल यूनिट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

वही इस उपद्रव में दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी भी घायल हुए हैं । मतदान केंद्र पर तैनात महिला सिपाही प्रिया कुमारी से बंदूक छिनने की कोशिश की गई है।

इस दौरान ही जब महिला सिपाही ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो हंगामा कर रहे लोगों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया । घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों की मिलते ही सभी पूरे दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं।