मोतिहारी में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार : कहा-चुनाव आया तो पीएम मोदी और CM नीतीश को अब याद आई महिलायें
मोतिहारी : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गांधी परिवार की बेटी और सांसद प्रियंका गांधी शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद की शुरुआत की. वहीं प्रियंका गांधी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. लेकिन उनकी भाषण शुरू होते ही पीछे की कुर्सियां खाली होने लगी. गर्मी के कारण लोग सभा से जाने लगे और प्रियंका गांधी का भाषण चलता रहा.
प्रियंका गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अब महिलाओं की याद आई है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा ₹10000 की राशि महिलाओं को देने पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने महिलाओं से कहा कि चुनाव आया है. सरकार आपको 10 हजार रुपए दे रही है उसे ले लो. लेकिन जब वोट अपने देश के लिए अपने परिवार के लिए दो. झूठे वादे करने वालों के खिलाफ वोट नहीं करो. वहीं प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मेरा भाई राहुल गांधी असली देशभक्त है. इसलिए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा कर मेरा भाई महिला, किसान, बेरोजगार के पास जाता है ताकि उसकी समस्या को समझा जाए और उसका निदान ढूंढा जाय.
प्रियंका ने एक और बयान देते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो सरकारी नौकरियों में बिहार को विशेष आरक्षण दिया जायेगा.