बिहार में साढ़े 3 लाख से अधिक की लूट : बेखौफ लुटेरों ने बंधन बैंक में मचाया तांडव, लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

Edited By:  |
Reported By:
 More than Rs 3.5 lakh looted in Motihari  More than Rs 3.5 lakh looted in Motihari

MOTIHARI : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस को खुली चुनौती दी है और 3 लाख 66 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये हैं।


बंधन बैंक में लूट

मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा रोड में बंधन बैंक में बेखौफ बदमाशों ने धावा बोला और फिर बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 3 लाख 66 हजार रुपये लूट लिए।


8 की संख्या में आए थे लुटेरे

घटना के संबंध में बंधन बैंक के मैनेजर ने बताया कि रोजाना की तरह बैंक खुला था, तभी 8 की संख्या में आए अपराधियों ने ग्राहक बनकर पहले पूछताछ की और फिर अचानक से गन प्वाइंट पर ले लिया। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

स्थानीय पुलिस CCTV कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है।