Weather Alert : बिहार में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, हफ्तेभर तक इन इलाकों में जमकर होगी बारिश


Weather Alert :भीषण गर्मी की मार....तप रहा बिहार लेकिन इस हालात से बिहारवासी जल्द ही निकलने वाले हैं क्योंकि बिहार में मॉनसून की एंट्री होने जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 20 जून से पहले यानी 19 जून की रात बिहार में मॉनसून प्रवेश कर जाएगा।
बिहार में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री
बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्णिया के रास्ते मॉनसून का बिहार में आगमन होगा। बड़ी बात ये है कि मॉनसून की एंट्री होते ही अगले 5 दिनों तक बिहार के सीमांचल इलाके में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो 19 जून की रात में मॉनसून वेस्ट बंगाल से बिहार की ओर बढ़ जाएगा।
इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश
कहा जा रहा है कि बिहार के किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते इसका प्रदेश में आगमन होगा। 20 जून से सीमांचल और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होगी। सबसे अधिक 22 जून को बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि अभी असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव दिख रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्णिया, किशनगंज समेत आसपास के जिलों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। मॉनसून की एंट्री के बाद दक्षिण एवं पूर्वी बिहार के जिलों में भी तापमान में गिरावट आने की संभावना है।