Bihar News : बेतिया में सोमवारीय बैठक सम्पन्न, बेहतर कार्य के लिए डीएम ने DPO कुमार अनुभव को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


बेतिया। जिले के जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि एचआरएमएस कैडर मैपिंग में जिले ने 81.24 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, यह अच्छी बात है लेकिन इसे अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि सभी अपना-अपना रेसियो देख लें और पेन्डेंसी के अनुसार शत-प्रतिशत कैडर मैपिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों की पेन्डेंसी कम है, किंतु जो भी लंबित आवेदन हैं, उसे भी त्वरित गति से निष्पादित कर दें। जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिला पदाधिकारी ने एचआरएमएस के तहत डेटा मैपिंग में निर्देश के अनुरूप बेहतर कार्य करने पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) शिक्षा विभाग कुमार अनुभव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जीविका दीदियों की पांच लाख से भी ज्यादा आबादी है। सीएलएफ वाइज कैडर के साथ बैठक करें और एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) की जानकारी दें। जीविका दीदियां अन्य महिलाओं एवं पुरूषों को भी विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी देंगी। उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को 2003 के मतदाता सूची से डिटेल निकालने के लिए अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराएं।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग और कार्यालय से संबंधित बेहतर कार्यों एवं कार्रवाईयों से संबंधित राइट अप एवं फोटोग्राफ्स जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को अवगत कराया जा सके। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि फेसबुक लाइव हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित रोस्टरवाइज फेसबुक लाइव कराना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों पर नियंत्रण रखने, कार्यशैली की निगरानी तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।
सोमवारिया बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी द्वारा खेल मैदान के निर्माण हेतु अनापत्ति, एलडीएम द्वारा वित्तीय साक्षरता कैम्प के आयोजन,जीविका द्वारा इंडिविजुअल फाइनैंसिंग, विद्युत विभाग द्वारा पावर उप केंद्र निर्माण हेतु अनापत्ति इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय हेतु अनुरोध किया गया। तदलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित विभगिय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का धरातल ओर क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया गया।