IND vs WI 1st ODI : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज नहीं खेलेंगे मो. सिराज, जानिए वजह

Edited By:  |
 Mohammed Siraj will not play one-day series against West Indies. Siraj  Mohammed Siraj will not play one-day series against West Indies. Siraj

SPORTS DESK :भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज बारबाडोस में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की तरफ से बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज में नहीं खेलेंगे।


वन-डे सीरीज से दिया गया आराम

दरअसल, तेज़ गेंदबाज मो. सिराज को वन-डे सीरीज से आराम दिया गया है। टीम मैनेजमेंट ने आगामी वन-डे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मो. सिराज को आराम करने का मौका दिया है। मो. सिराज अब आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ भारत के लिए रवाना हो गये हैं।

अब शार्दुल संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान

क्रिकेट पंडितों की माने तो मो. सिराज को आराम की सख्त जरूरत थी। वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत ये बड़ा फैसला लिया गया है। फिलहाल मो. सिराज की गैरमौजूदगी में अब शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की कमान संभालेंगे। उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार उनका साथ देते हुए नज़र आएंगे। आपको बता दें कि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने अबतक एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।

विदित है कि आगामी वन-डे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अगस्त के अंत से सितंबर तक एशिया कप और सितंबर में ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

मार्च 2022 में खेला था आखिरी वन-डे मुक़ाबला

तेज़ गेंदबाज मो. सिराज ने अपना आखिरी वन-डे मुक़ाबला मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में मो. सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लिए थे।