हमरा फोटू वाला मोबाइल चाही. : नवादा में जब पिता ने ANDROID MOBILE की डिमांड पूरी नहीं की ..तो बेटे ने खा लिया जहर..

Edited By:  |
MOBILE KE LIE KHAYA POSION. MOBILE KE LIE KHAYA POSION.

नवादा-एंड्राइड मोबाइल नहीं मिलने पर एक युवक ने जहर खा लिया है..यह वाकया नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के प्राणपुर का है.तत्काल युवक को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है और अस्पताल पहुंचने के बाद भी वह मोबाइल लेने की जिद पर अड़ा है.

पूरे मामले की बात करें तो जिले के प्राणपुर गांव के पवन कुमार ने अपने पिता सुनील से एंड्राइड मोबाइल का डिमांड किया था पर पिता ने उसकी मांग पूरी नहीं की ,जिसके बाद उसने जहर खा जान देने की कोशिश की.जहर खाने के बाद पिता ने बेटे को आनन फानन में इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती किया है.तत्काल उसका इलाज चल रहा है.इलाज के बाद थोड़ा होश आने के बाद उसने फिर से मोबाइल की डिमांड है और मांग पूरा नहीं होने पर अस्पताल से घर वापस नहीं जाने की बात कह रहा है.वहीं युवक के पिता आर्थिक तंगी की वजह से मंहगी मोबाइल देने में खुद को असमर्थ बता रहा है.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट