MLA संजीव सरदार ने 7 योजनाओं का किया शिलान्यास : कहा, हमारी सरकार हर क्षेत्रों में कर रही विकास

Edited By:  |
mla sanjeev sardaar ne 7 yojnaon ka kiya shilanyas mla sanjeev sardaar ne 7 yojnaon ka kiya shilanyas

जमशेदपुर :जमशेदपुर में पोटका विधायक संजीव सरदार ने 7 योजनाओं का शिलान्यास किया है. पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकू,बाड़ेडीह,मानहाड़ा,सोहदा,गुवाल काटा,दुत्कण्डीह,आदि क्षेत्रों में धूमकुड़िया भवनऔर जाहेरा स्थान घेराबंदी का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्रों में विकास कर रही है.