BREAKING NEWS : नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद करंट लगाकर की हत्या

Edited By:  |
Minor girl raped and then electrocuted to death Minor girl raped and then electrocuted to death

बाढ:-बाढ अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव में बकरी चराने गई नबालिग बच्ची के साथ अपराधियों ने दुष्कर्म की,उसके बाद उसे करंट लगाकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की जब वापस अपने घर नहीं लौटी तो उसके पिता द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई। थाना अध्यक्ष नवीन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।


शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की अनुसंधान के क्रम एक बालक से पूछताछ की गई तो उसने अपनी स्वीकारोक्ति में बताया कि वह लड़की को पास में ही निर्माणाधीन मकान में जबरन खींच कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और दोनों हाथ बांधकर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। वह और उसके माँ साक्षय छुपाने के लिए उसे बोर में बंद कर खेत में फेंक दिया वही विधि विरुद्ध बालक का सलिप्ता पाते हुए उसे निरुद्ध किया गया और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया।

बाढसे अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट