गिरिराज सिंह का दावा बिल्कुल गलत : मंत्री संजय झा का पलटवार, कहा : कौन करा सकता है JDU का RJD में विलय?
PATNA :केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। गिरिराज सिंह द्वारा JDU की RJD में विलय की बात पर नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा ने तीखा पलटवार किया है और बीजेपी नेता के दावे को बिल्कुल गलत करार दिया है।
विलय की बात को मंत्री ने सिरे से नकारा
कशिश न्यूज़ से बात करते हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि आरजेडी में जेडीयू के विलय की बात एकदम ग]लत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार की पूरी सियासत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आसपास घूमती है। जेडीयू बिहार में इतनी मजबूत और बड़ी पार्टी है कि आखिर कौन इसका विलय करा सकता है।
गिरिराज सिंह ने कही थी मर्जर की बात
गौरतलब है कि बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आने वाले दिनों में जल्द ही जेडीयू का विलय लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी में हो जाएगा।
'जल्द होगा जेडीयू का आरजेडी में विलय'
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जो मेरे कान में कहा है, वो मैं शेयर नहीं कर सकता। ये राजनीति के दृष्टि से सही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग के मसले पर कहा कि जब दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा तो सीट बंटवारे का क्या मतलब है? इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद झटका मीट खाएंगे और मुझे भी खिलाएंगे।