चाईबासा में कल्याण विभाग का कार्यक्रम : मंत्री दीपक बिरुआ ने किया परिसंपत्तियों का किया वितरण, कई घोषणा भी की

Edited By:  |
Minister Deepak Birua distributed the assets Minister Deepak Birua distributed the assets

चाईबासामें कल्याण विभाग की ओर से परिसंपत्ति वितरण "उन्नति का पहिया" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुआ शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले, यही झारखंड सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को लाभ देना है. मुख्यमंत्री के प्रयास से 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए उनके उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए 1000 प्रत्येक माह की राशि देने का योजना बनायी गयी है. मुख्यमंत्री ने पहले कैबिनेट में प्रशासनिक अधिकारियों को अगस्त माह से इस योजना का लागू करने का निर्देश दिया है. मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि नजातीय क्षेत्रों पर जनजातीय भाषा और क्षेत्रीय भाषा से प्राथमिक स्तर पर बच्चे पढ़ाई प्रारंभ कर सकते हैं, उसके लिए घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. हो, सन्थाल, मुंडारी, कुरुक, खोरठा, खारिया, पंचपड़गानिया, ओड़िआ, बंगाली, सहित अन्य भाषाओं से बच्चे अपने पढ़ाई कर सके। सरकार की ओर से लगातार ग्रामीण स्तर पर उच्चतम शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. DMFT मद से जिले के लगभग 500 विद्यालयों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिये शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है.

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दो लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित किया गया. दो लाभुकों को वनपट्टा और दो लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से स्कॉर्पियो वाहन प्रदान किया गया. जेएसएलपीएस विभाग से एक लाभुक को चक्रीय निधि राशि और एक लाभुक को सामुदायिक निवेश निधि राशि प्रदान की गई, ग्रामीण विकास विभाग से एक लाभुक को आबुआ आवास योजना और एक लाभुक को आवास योजना से लाभान्वित किया गया. मनरेगा से एक लाभुक को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना और एक लाभुक को बिरसा हरित ग्राम योजना से लाभान्वित किया गया. पशुपालन विभाग से दो लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से लाभान्वित किया गया. जिला गव्य विकास विभाग से दो लाभुक को 05 गाय का मिनी डायरी योजना से लाभान्वित किया गया. जिला कृषि विभाग से एक लाभुक को पम्पसेट 5 एचपी और एक लाभुक को पैड़ी ट्रेसर प्रदान किया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से दो लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से दो लाभुक को ट्रैक्टर, तीन लाभुक को स्कॉर्पियो, एक लाभुक को मारुति एक्स एल 6 प्रदान किया गया. 200 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण और सीएसआर से 70 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सासंद जोबा मांझी, मझगांव विधायक नीरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन ने भी संबोधित किया और सरकार के कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों से लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में आयुक्त सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल हरि कुमार केसरी, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट