श्रीलक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में वार्षिक उत्सव संपन्न : भगवान वेंकटेश्वर और मां पद्मावती का विधि-विधान से किया गया पाणिग्रहण संस्कार

Edited By:  |
shreelakshmi venktesh mandir mai vaarshik utsav sampanna shreelakshmi venktesh mandir mai vaarshik utsav sampanna

रांची: राजधानी रांची के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में चल रहे वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन एक दिव्य और भव्य आयोजन संपन्न हुआ. भक्तों की भावनाओं और आस्था से ओतप्रोत इस पावन अवसर पर भगवान वेंकटेश्वर और मां भगवती पद्मावती का पाणिग्रहण संस्कार पूरे वैदिक विधि-विधान से संपन्न किया गया.

शास्त्रों में वर्णित परंपराओं का पूर्ण पालन करते हुए इस विवाह समारोह को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न किया गया. मंदिर प्रांगण मंत्रोच्चारण,घंटियों और शंखनाद से गुंजायमान रहा. पाणिग्रहण संस्कार के उपरांत,मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए महाप्रसादम वितरण का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे वातावरण में भक्ति,प्रेम और उल्लास की अनुभूति देखने को मिली.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--