'तेजस्वी की कोई यात्रा नहीं होती पूरी' : मंत्री अशोक चौधरी ने कसा तंज, BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन पर कही ये बात

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Ashok Chaudhary took a jibe at Tejashwi  Minister Ashok Chaudhary took a jibe at Tejashwi

GAYA :बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी गया पहुंचे, जहां वे जिले के मानपुर भुसुंडा मैदान में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से बिहार सरकार की उपलब्धियां को गिनाया.

वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी कोई यात्रा पूरी नहीं होती, उनकी हर यात्रा अधूरी रह जाती है, जिसके बाद वे दो चरण, तीन चरण में यात्रा पूरी करने की बात कहते हैं. हम स्वयं महादेव से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि कम से कम इस बार उनकी यात्रा पूरी हो जाए.

वहीं, जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के द्वारा समय-समय पर किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखना है ताकि कार्यकर्ता एक्टिव रहे. इस बार विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव भी संपन्न हुआ. कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे, इसे लेकर समय-समय पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है.

वहीं, बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले पर उन्होंने कहा कि जिस मांग को लेकर वे लोग विरोध कर रहे थे, वह सरकार ने किया ही नहीं है. जब खान सर से सारी बातें हो गई तो इस तरह के आंदोलन का कोई भी मतलब नहीं रह जाता. कुछ लोग जानबूझकर छात्रों को दिग्भ्रमित कर सरकार के खिलाफ उकसाने का कार्य कर रहे हैं. यह कहीं से सही नहीं है।