सीतामढ़ी पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी : करोड़ों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, दलित बस्ती में किया झंडोत्तोलन

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Ashok Chaudhary reached Sitamarhi  Minister Ashok Chaudhary reached Sitamarhi

सीतामढ़ी : बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सीतामढ़ी के भेंटुआ डोर पुर पंचायत में करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके पहले उन्होंने नानपुर पंचायत के दलित बस्ती में झंडोत्तोलन भी किया।

इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का काम तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में आज वे डोरपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से होने वाले तालाब सौंदर्यीकरण, खेल मैदान का शिलान्यास भी किया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार मजबूती से बनाएं ताकि बाकी बचे विकास कार्यों को पूरा किया जा सके।

मौके पर मौजूद डोरपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय झा ने मंत्री अशोक चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा पंचायत बहुत छोटा है, जिसकी वजह से फंड भी कम मिलता है। विकास का काम ज्यादा नहीं हो पाता है। इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी प्राचयम विश्व विद्या पीठम ट्रस्ट भी गए, जहां ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य विनम्र विश्वास से मिलकर ट्रस्ट की जानकारी भी ली।

पंडित विनम्र विश्वास ने उन्हें माला पहनाकर एवं सीतामढ़ी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, पूर्व विधायक डॉ. रंजू गीता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।