'इतने दिनों से क्यों बैठे थे I.N.D.I.A के लोग' : संयोजक बनाने की बात पर मंत्री अशोक चौधरी की दो टूक, गरमायी सियासत

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Ashok Chaudhary bluntly on the matter of making Nitish Kumar the coordinator  Minister Ashok Chaudhary bluntly on the matter of making Nitish Kumar the coordinator

PATNA : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर अब बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है। बैठक को लेकर कई तरह की बातें कही जाने लगी है। इस बीच नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर दो टूक बात कही है, जिसके बाद बिहार की सियासत और भी गरमा गई है।

'इतने दिनों से क्यों बैठे थे I.N.D.I.A गठबंधन के लोग'

बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की ख़बर पर दो टूक बयान दिया है और कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग इतने दिनों से क्यों बैठे हुए थे? I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग 4 बार हो चुकी है। इसके बाद नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात कहां से आ गयी है। आखिर क्यों संयोजक बनाने की बात होती है?


अशोक चौधरी की दो टूक

मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर अशोक चौधरी ने कहा कि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।


वहीं, अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि न्योता मिलने पर मुख्यमंत्री खुद फैसला लेंगे कि भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाना है या नहीं।