Bihar Weather : बिहार के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी, ओला पड़ने के साथ-साथ यहां होगी बारिश

Edited By:  |
 Meteorological Department issued alert for these 14 districts of Bihar  Meteorological Department issued alert for these 14 districts of Bihar

Bihar Weather :बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार की सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।


बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना, गया, नालदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, छपरा, गोपालगंज, बांका, भागलपुर, जुमई, मुंगेर, खगड़िया में वज्रपात के साथ-साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किसानों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग की माने तो पटना समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर 15 से 50 मिमी तक बारिश हो सकती है।


Copy