Bihar : जीडी पब्लिक स्कूल में लगाया गया मेगा चिकित्सा शिविर, 2600 लोगों का किया गया नि:शुल्क इलाज

Edited By:  |
Reported By:
Mega medical camp organized in GD Public School Mega medical camp organized in GD Public School

GAYA :गया के मानपुर प्रखंड के लक्खीबाग मोहल्ला स्थित जीडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का नि:शुल्क जांच की गयी. साथ ही उन्हें परामर्श भी दिया गया. जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.

इस मौके पर जीडी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मशाही ने बताया कि स्कूल के प्रांगण में मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 26 सौ लोगों का इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया है. सभी लोगों का निशुल्क जांच किया जा रहा है, साथ ही चिकित्सकों के द्वारा उन्हें उचित परामर्श भी दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शहर के प्रख्यात चिकित्सक इस शिविर में शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी सेवायें दी है. इसके लिए हम इन्हें धन्यवाद भी देते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, क्योंकि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपने जीवन के मुकाम को हासिल कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि सिर्फ छात्र-छात्राओं को ही नहीं बल्कि, उनके अभिभवकों और शहर के अन्य लोगों को भी इलाज हेतु आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपने बीमारी के बारे में जानकारी ले सके और समय पर उचित इलाज कर सके. यह शिविर नि:शुल्क आयोजित किया गया है. आने वाले समय में भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, संगीता सिन्हा, नीरज कुमार, ऋषिकेश कुमार, क्रांति किशोर, बी.डी शर्मा, तेजस्विनी नंदन, अनुराग कुमार, शैलेंद्र कुमार, ज्योति राय,आलोक कुमार सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.