MCD चुनाव : आप और भाजपा के अलावा सबका सूपड़ा साफ़
PATNA- आज दिल्ली MCD चुनाव में आप और भाजपा के बीच कांटे की टककर हुई, जिसमें आप 134 सीटों के साथ जीत चुकी है और भाजपा 104 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. वहीं कांग्रेस केवल 9 सीटें जीत कर बहुत ही कमज़ोर हालत में रही. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों की ज़ोर आज़माइश हुई.
केजरीवाल ने की सबसे सहयोग की अपील
'मैं भाजपा और कांग्रेस से सहयोग की अपील करता हूँ, और प्रधानमंत्री से हर प्रकार के आशीर्वाद की उम्मीद करता हूँ.
उप - मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताई जीत नहीं ज़िम्मेदारी ह, और बताया इसे दुनिया की सबसे बड़ी और नकारात्मक पार्टी की हार.
उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने इस जीत को केवल जीत नहीं बल्कि एक ज़िम्मेदारी बताया है. और राज्य को हर तरह से साफ़-सुथरा और चमकदार बनाना है. इस जीत को उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और नकारात्मक पार्टी की हार कहा है.
वहीं आप के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान ने दावा किया है के हम आज दिल्ली MCD जीते हैं, कल गुजरात जीतेंगे.
पूरी ख़बर :
1. भाजपा ने सारे एग्जिट पोल को धता बताते हुए, पार किए अपेक्षित आंकड़े.
2. भाजपा के हाथ से निकला 15 साल से कब्ज़े वाला सिविक बॉडी.
3. आप ने जीती आधे से ज़्यादा सीटें, और भाजपा रही दूसरे पायदान पर.
4. कांग्रेस सिमटी 9 पर. और निर्दलीय के खाते में तीन.
5. नितीश और अखिलेश रह गए खाता खोलने से भी.