मौसम विभाग का अलर्ट : झारखंड में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना
Edited By:
|
Updated :26 Sep, 2023, 04:41 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से इन दिनों राज्य के सभी जिलों में मानसून सक्रिय है.
झारखंड के कई जिलों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. रांची, दुमका, रामगढ़ एवं हजारीबाग जिलों में अगले 5 दिनों तक मेघ गर्जन के साथ किसी किसी स्थान पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
इन दिनों सामान्य मानसून की वजह से अधिक बारिश92मिमी दुमका जिला में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे अधिक तापमान गढ़वा जिला में32डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज की गई है. अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भी मानसून सक्रिय रहेगा और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है.