मौनी अमावस्य़ा : श्रद्धालु मौन धारण कर 9 फरवरी को लगायेंगे आस्था की डुबकी

Edited By:  |
Reported By:
mauni amawasya mauni amawasya

देवघर : माघ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन मौन धारण करते हुए स्नान करने से लंबी उम्र के साथ साथ कई मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 9 फरवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन दान पुण्य करने से भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है.


मनोवांछित फल के लिए इस मंत्र का जाप करें

मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण करते हुए नित्यकर्म कर स्नान करने की परंपरा है. इस दिन गंगा स्नान करने से एक साल तक गंगा स्नान करने जैसा फल प्राप्त होता है. शुक्रवार को अमावस्या को लेकर जानकर खास बता रहे हैं. स्नान करने के बाद 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें या फिर 30 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॐ नमः शिवाय नमः का मंत्र जपने से लंबी आयु सहित मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है.


इस चीज़ का करें दान तो भगवान की रहेगी विशेष कृपा

मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का महत्व है. गंगा स्नान नहीं करने वाले नदी,कुआं या चापाकल के पानी में गंगा जल डालकर स्नान कर सकते हैं. स्नान करने के बाद दान अवश्य कीजिये. अन्न,वस्त्र,दक्षिणा देने से भगवान की विशेष कृपा रहती है. इस दिन तिल का दान सर्वोत्तम माना जा रहा है.