मुजफ्फरपुर से गायब 3 लड़कियों का मथुरा कनेक्शन : 3 दिन पहले ट्रैक पर मिला था शव, पहचान के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस टीम रवाना, कपड़े के स्टीकर पर टेलर की पहचान


मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के योगिया और बालूघाट से गायब हुईं दो नाबालिग समेत तीन छात्राओं का मथुरा कनेक्शन सामने आ रहा है. आशंका है की मथुरा में तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक पर हुए महिला समेत तीन बच्चियों में से दो मुजफ्फरपुर की है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस एक टीम मथुरा के लिए सोमवार को निकल गई है. उनके साथ बच्ची के परिजन भी साथ निकले हैं.
बताया जा रहा है नगर थाना क्षेत्र के योगिया और बालूघाट से तीन छात्रा घर से अचानक गायब हो गई थी. इसके साथ एक पत्र भी छोड़ दिया था. जिस पत्र में लिखा था कि बाबा ने बुलाया है. भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं. किसी ने तलाश करने या वापस बुलाने की कोशिश की तो तीनों खुदकुशी कर लेंगी. पत्र में छात्राओं ने लिखा था तीन माह बाद 13 अगस्त को तीनों बाबा से मिलकर खुद वापस आ जाएंगी. जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने 14 मई को पुलिस को आवेदन दिया. फिर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी.
उस बीच मथुरा के बाजना पुल के समीप मालगाड़ी से कटकर एक महिला समेत तीन की मौत हुई थी. इसमें दो नाबालिक बच्ची थी. एक बच्ची के कपड़े पर मुजफ्फरपुर के एक ग्लोबल टेलर का स्टीकर लगा था. इसके साथ टूटी फूटी अंग्रेजी में लिखा है आई लव यू गौरी माई वाइफ का एक लेटर भी मिला है. पुलिस उस लेटर की भी जांच में जुट गई है. मेंहदी लगे हाथ की हथेली पर SBG लॉर्ड लिखा है. इसके साथ ही दूसरी लड़की के हाथ पर युवराज लिखा था. जिसके बाद मथुरा रेल पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर पुलिस को पहचान के लिए तस्वीर भेजी है. बच्चियों के फोटो परिजन को दिखाया. वही योगियामठ की दोनों छात्राओं के परिजनों ने फोटो देखकर आशंका जताया हैं वह उनके बच्चे है. आठवीं की छात्रा का चेहरा और नौवी की छात्रा का कपड़े मिल रहा है जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस टीम परिजन को लेकर मथुरा रवाना हो गई है.
मुजफ्फरपुर से चंदन की रिपोर्ट