मतदान जारी : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 1:00 बजे तक 49.88% वोटिंग

Edited By:  |
Reported By:
matdaan jaari matdaan jaari

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. विभिन्न मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर वोट दे रहे हैं. आज सुबह 7 बजे मतदान शुरु हुई है. शाम 5:00 बजे तक मतदान होगी. 1:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 49.88% रहा है. इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी अपना दांव आजमा रहे हैं.


गौरतलब है कि रामगढ़ उपचुनाव में 14 निर्दलीय समेत कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से ममता देवी के पति बजरंग महतो को मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला है.


बता दें कि एक मामले में कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधायकी रद्द होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां चुनाव के लिए आजसू का बीजेपी के साथ गठबंधन है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को यूपीए से जुड़े अन्य दलों का समर्थन प्राप्त है.