सदमे में परिजन : Begusarai में दो अलग अलग हादसों में मासूम और बुजुर्ग की मौत से मातम का माहौल..

Edited By:  |
Reported By:
masum aur bizurg ki maut me family me matam. masum aur bizurg ki maut me family me matam.

BEGUSARAI:-दो अलग-अलग दो हादसों में बेगूसराय में एक चार साल के मासूम और एक बुजुर्ग की मौत हो गई..दोनो परिवार में मातम छाया हुआ है. पहली घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है जहां सौच जाने के लिए एनएच पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिमनी ढाला के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली निवासी 75 वर्षीय वृद्ध रामकृष्ण राय के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोग जब तक वृद्ध को बचाने के लिए उनके पास पहुंचे घायल लहूलुहान वृद्ध छटपटा कर 10 - 15 मिनट में घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर घटना की सूचना पाकर पहुंची तेघड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

वहीं दूसरी घटना मंझौल थाना क्षेत्र के कमला गांव की है जहां अरविंद महतो का 4 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की मौत दीवाल गिरने से ईट की चोट लगने से हो गई। बताया जाता है कि आर्यन खेलते खेलते दीवार के पास पहुंचा था तभी दीवाल का कई ईट उसके चेहरे पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.