मरीजों को काफी परेशानी : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मांगों को लेकर आईएमए और झासा के बैनर तले कोडरमा के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर बैठे
कोडरमा : हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टरों पर आए दिन हो रहे हमले को लेकर आज कोडरमा में भी आक्रोश देखने को मिला. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज कोडरमा के चिकित्सक आज हड़ताल पर रहे. सदर अस्पताल समेत जिले के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी आज पूरी तरह बंद रही. इधर सदर अस्पताल में ओपीडी बंद होने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इमरजेंसी में चिकित्सक अपनी सेवाएं देते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि आईएमए और झासा के बैनर तले जिले के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर बैठे रहे और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. कोडरमा सदर अस्पताल में हाथों में तख्तियां लेकर जिले के तमाम चिकित्सक विरोध प्रकट करते नज़र आए. आईएमए के जिला सचिव डॉक्टर नरेश कुमार पंडित ने कहा कि पूरे राज्य में चिकित्सकों पर लगातार हमले हो रहे हैं.बावजूद इसके सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं कर रही है.ऐसे में नहीं चाहते हुए भी उन्हें मरीजों को कष्ट देकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
वहीं झासा के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. शरद कुमार ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने से राज्य के तमाम चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना है, जिसके कारण सुरक्षित माहौल नहीं मिलने से डॉक्टर मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज भी नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि 5 सालों से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग हो रही है. लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा अब तक डॉक्टरों को कुछ भी प्रोटेक्शन नहीं मिला है.