रेल पटरी दोहरीकरण कार्य : गया- किऊल रेलखंड पर कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का समय भी बदला
गया- किऊल रेलखंड पर नवादा और वारसलीगंज के बीच रेल पटरी दोहरीकरण कार्य को लेकर इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जिससे अगले पांच दिनों तक उस रेलखंड से यात्रा करनेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल गया-किऊल रेलखंड के नवादा- वारिसलीगंज एनआई कार्य होने से इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही कई ट्रेन के समय मे बदलाब किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज नवादा के बीच 28 जून से 02 जुलाई तक एनआई कार्य होने से इसको लेकर 4 जोड़ी ट्रेन को रद्द किया गया है।जिसमें 03385/86 झाझा- गया/गया- झाझा पैसेंजर,03355/56 किऊल- गया/गया- किऊल मेमू पैसेंजर,03389/90 किऊल -गया/गया- किऊल पैसेंजर और 03393/94 किऊल- गया/गया -किऊल पैसेंजर ट्रेन को 28 जून से 2 जुलाई तक के लिए रद्द किया गया है।जबकि, 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जो गया से 12 बजकर 10 मिनट में चलती है उसे 1 घन्टा 05 मिनट देरी से 1बजकर 15 मिनट से चलाया जाएगा।इसी तरह 03615 जमालपुर गया पैसेंजर ट्रेन को 11 बजकर 20 मिनट पर जमालपुर से चलाया जाएगा जो 3 घंटे देर से परिचालन शुरू होगा।जो सभी छोटे बड़े स्टेशन के साथ हॉल्ट पर भी रुकेगी ताकि यात्रियों को परेशानी कम हो।