Bihar : जहानाबाद पुलिस लाइन में कई कौवे की मौत, मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू की जतायी जा रही आशंका
JEHANABAD :जहानाबाद के कई जगहों पर एक साथ हुई कई कौवे की मौत के बाद लोगों में भय का महौल कायम हो गया है। आपको बता दें कि जहानाबाद के पुलिस लाइन में एक साथ हुई कई कौवे की मौत के बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दी गई।
जहानाबाद सदर SDPO राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिया गया। पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस लाइन से कई मृत कौवे को इकट्ठा किया गया और जांच के लिए कुछ कौवे को पटना भेजा गया है। वहीं, इसको लेकर बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई है लेकिन मौके पर मौजूद पशुपालन विभाग के पॉल्ट्री ऑफिसर डॉक्टर रानी कुमारी ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि बदलते मौसम में भी पक्षियों के साथ इस तरह की घटनाएं आम बात है।
वहीं, आसपास के रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है कि आखिर किस वजह से इतनी संख्या में एक साथ इतने कौवे की मौत हुई है। साथ ही डॉ. रानी ने जिले वासियों से ये अपील की है कि फिलहाल इसे लेकर लोग सावधानी बरतें। अगर आपके आसपास में किसी तरह के पक्षियों की मौत होती है तो इसकी सूचना तुरंत दी जाए और मृत पक्षियों को हाथ से न छुएं और सावधानी बरती जाए।
(जहानाबाद से चंदन मिश्र की रिपोर्ट)