BIG NEWS : झारखंड में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव, जानें स्कूल की टाइमिंग

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

रांची: गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,झारखण्ड सरकार द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया गया है.

राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी,रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी,गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्गKGसे कक्षा आठ की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक एवं वर्ग 09 से वर्ग 12 तक की कक्षाएँ सुबह 07:00 बजे से 12:00 मध्याह्न तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे.

यह आदेश दिनांक 26.04.2025 के प्रभाव से लागू रहेगा.