JHARKHAND NEWS : DGP ने प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर के विजेताओं को किया सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 के झारखण्ड पुलिस के विजेताओं को सम्मानित किया.

प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11.04.2025 से 15.04.2025 तक कोच्ची, केरला में केरला पुलिस के द्वारा किया गया था. इसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय पुलिस संगठन से कुल-43 टीमों ने भाग लिया था.

प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 प्रतियोगिता में झारखण्ड पुलिस से बैडमिंटन में कुल-23 एवं टेबल टेनिस में कुल-08 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--