Train Accident : फिर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Edited By:  |
 Many bogies of Chandigarh-Dibrugarh Express derail in Gonda UP  Many bogies of Chandigarh-Dibrugarh Express derail in Gonda UP

Train Accident :इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ है, जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गयी है। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत की ख़बर सामने आ रही है। वहीं, कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं।

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा

यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

इस हादसे के बाद गोरखपुर-लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।

हेल्पलाइन जारी

लखनऊ : 8957409292

गोंडा : 8957400965

कॉमर्शियल कंट्रोल : 9957555984

तिनसुकिया : 9957555959

डिब्रूगढ़ : 9957555960

मरियानी (MXN):6001882410

सिमलगुड़ी (SLGR) :8789543798

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।