मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ की बैठक : कहा- पुलों पर भारी वाहनों के ठहराव पर लगेगा प्रतिबंध , DM और परिवहन विभाग को भी दिया गया निर्देश
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में विभागीयACSमिहिर कुमार सिंह जी, BSRDCएमडी शीर्षित कपिल जी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री नितिन नवीन ने बैठक में सख्त निर्देश दिया कि कोईलवर पुल,छपरा पुल समेत सभी पुलों पर भारी वाहनों के ठहराव पर प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएम और परिवहन विभाग को भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलों पर भारी वाहनों के ठहराव से उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.
इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में शामिल किए गए योजनाओं को तेजी से करने को लेकर आदेश दिया. साथ ही सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा किNDAसरकार में चारों दिशाओं में विकास हो रहा है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सरकार दिन रात काम कर रही है. राज्य में नई सड़कों का निर्माण और उनका चौड़ीकरण हमारी प्राथमिकता है. हमारी सरकार सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण ही नहीं बल्कि उसका अच्छे से रखरखाव भी करता है. वहीं,उन्होंने कहा कि सड़कों के रख रखाव नीति के तहत जिन्हें जिम्मेवारी दी गयी है,उन सभी की सतत निगरानी रखनी होगी. रख रखाव को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. जो लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं,बैठक में उन्होंने बताया कि बिहटा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिएNHAIको अहम दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विशुनपुरा बाईपास का निर्माण युद्ध स्तर से किया जा रहा है. साथ ही बिहटा चौराहा पर चौड़ीकरण का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है,जिससे यातायात में सुगमता आई है. इसके अलावा बिहटा चौराहा से परेव के बीच का 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. वहीं,ट्रैफिक परिचालन सामान्य बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर सर्विस रोड का निर्माण तथाCrash BarrierलगाकरExisting Carriagewayको बांटा गया है. साथ ही डायवर्सन की उचित व्यवस्था की गई है एवं सूचना बोर्ड का प्रावधान भीIRCमानक के अनुरूप किया गया है. बिहटा चौक पर अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त बिहटा चौक पर लगने वाले जाम को दूर करने हेतु सरकार के स्तर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने हेतु नगहर (NH-139) से कैनाल बैंक होते हुए बिहटा चौक के पास NH-922 को जोड़ने वाली पथांश का तकनीकी अध्ययन कराया जा रहा है.