मंत्री लेशी सिंह की पहल पर शव लाया गया पैतृक गांव : पूर्णिया के संतोष कुमार का आंध्रप्रदेश में हुई थी मौत, परिजन ने मंत्री से शव गांव लाने हेतु किया था अनुरोध

Edited By:  |
Reported By:
mantri leshi singh ki pahal per shav laya gaya paitri gaaw mantri leshi singh ki pahal per shav laya gaya paitri gaaw

पूर्णियां: जिले के नगर प्रखंड अधीन सहरा पंचायत के पनसोही संथाली टोला निवासी रसिकलाल मरांडी के सुपुत्र संतोष कुमार मरांडी उम्र23वर्ष पूर्णियां से रोजगार करने तमिलनाडु धागा फैक्ट्री जाने के क्रम में रेल से गिरकर हादसा का शिकार हो गया और उनकी दुर्घटना के कारण आंध्रप्रदेश में रेलवे थाना ओंगल प्रकाशम क्षेत्र अंतर्गत मृत्यु हो गया.

मृतक के परिजनों से क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह से सम्पर्क स्थापित कर पार्थिव शरीर को अपने गांव लाने की व्यवस्था का अनुरोध किया. इसकी जानकरी मिलने के बाद मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर स्थिति से अवगत करायी. तदोपरान्त राज्य सरकार की ओर से श्रम संसाधन विभाग के सचिव व वरिष्ठ पदाधिकारियों को शव लाने की व्यवस्था कराने को निर्देशित किया गया. पार्थिव शव की सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर हवाई जहाज से मृतक के परिजनों के साथ बागडोगरा हवाई अड्डा लाकर वहां से एम्बुलेंस से पनसोही ग्राम लाकर मृतक के पिता को सौंपा गया. शव आते ही सम्पूर्ण ग्राम में कोतुहल मच गया. रोने चिल्लाने की शोर में परिजन मंत्री लेशी सिंह को धन्यवाद देते हुए सुनाई पड़े. पूरे ग्रामीण एक स्वर में मंत्री लेशी सिंह के सहयोग के लिए उनका आभार जताया.

इस बीच मंत्री लेशी सिंह की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था करवाया गया.

मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि धमदाहा विधान सभा के प्रत्येक जनता मेरे परिवार के समान है और मैंने घटना की जानकारी मिलते ही अपने पारिवारिक दायित्व को निभाया.