मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की हाईलेवल मीटिंग : ग्रामीण सड़क योजना समेत विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी, दिये आवश्यक निर्देश
Edited By:
|
Updated :14 May, 2025, 12:55 PM(IST)
रांची: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बुधवार को हुई इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण,पुल निर्माण,और ग्रामीण बुनियादी ढांचे की प्रगति पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली.
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सुदृढ़ीकरण योजना और ग्राम सेतु योजना की स्थिति की गहराई से समीक्षा की गई. मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को योजना को सुगमता से पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.