मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन पलटा : चालक की मौत, कई पुलिस जवान घायल, जमशेदपुर रेफर
सरायकेला: बड़ी खबर सरायकेला से है जहां झारखंड केमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गई है. वहीं कई पुलिस जवान घायल हो गये. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है
बताया जा रहा है कि सरायकेला-टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास घटना उस वक्त हुईजब पुलिस जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. इसी दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे वाहन पलट गया. हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है.
बता दें कि मंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार देर रात दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वे पहले दिल्ली से कोलकाता गये. वहां से मंत्री चंपाई सोरेन सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास पहुंचे. उन्हें आवास पर छोड़कर देर रात ही उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे जवान वापस पुलिस लाइन लौट गए. पुलिस लाइन वापस आने के दौरान ही मुड़िया गांव के पास उनकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
सरायकेला से विनोद केशरी की रिपोर्ट---