मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी : मानदेय सहित 5 मांगों को लेकर सामाजिक अंकेक्षण स्रोत व्यक्ति संघ ने डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
mange puri nahi hone per ugra aandolan ki chetawani mange puri nahi hone per ugra aandolan ki chetawani

जमशेदपुर: सामाजिक अंकेक्षण स्रोत व्यक्ति संघ द्वारा उपायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया.घरना में राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. मानदेय देने की मांग सहित पांच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन में स्रोत व्यक्ति संघ के तमाम कर्मचारी मौजूद थे. स्रोत संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समाज कल्याण के कार्यों में सामाजिक अंकेक्षण को सम्मिलित किया जाए. साथ ही सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर चुके बीआरपी एवं सहयोगी दल एवं अन्य कर्मियों को 2 वर्ष का मानदेय एवं यात्रा भत्ता भुगतान किए जाने की मांग भी इन्होंने रखा है. मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


Copy