मांडर में दूसरी बार नदी पर बना डायवर्सन बहा : गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा, विधायक शिल्पी ने शीघ्र मरम्मत का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
mandar mai dusri baar nadi per bana daiwarsan baha mandar mai dusri baar nadi per bana daiwarsan baha

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां मांडर प्रखंड क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से बीरगोड़ा नदी पर बना डायवर्सन दूसरी बार बह गया. डायवर्सन बहने से कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया.

आपको बता दें कि बेड़ो व आस पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. रुक रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.भारी बारिश से हरी सब्जी को भी क्षति पहुंची है. कई नदी के जल स्तर भी बढ़ हैं. वहीं भारी बारिश की वजह से गुरुवार को मांडर के बीरगोड़ा नदी में बने डायवर्सन दूसरी बार बह गया. इससे दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया.. स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यपालक अभियंता से बात कर शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि पहली बारिश में ही 27 जुलाई को रांची के मांडर प्रखंड स्थित बीरगोड़ा नदी पर बना डायवर्सन बह गया था. दो दिन बाद मिट्टी डालकर उसे आवागमन के लायक बनाया गया. लेकिन कल यानि गुरुवार को फिर दूसरी बार बीरगोड़ा नदी पर बना डायवर्सन बह गया है. डायवर्सन के बहने से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया. इसी को लेकर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यपालक अभियंता से बात कर शीघ्र मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है.