मानवता का परिचय : आरपीएफ जवानों ने समय रहते एक विक्षिप्त को मालगाड़ी से नीचे उतारकर उसे विद्युत करंट से बचाया

Edited By:  |
Reported By:
manawta  ka parichaya manawta  ka parichaya

कोडरमा: रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे उपद्रवियों से निपटने के साथ-साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर तैनात कोडरमा आरपीएफ के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है.RPFजवानों ने समय रहते एक विक्षिप्त को मालगाड़ी से नीचे उतारकर उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला है.

दरअसल कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी एक मालगाड़ी गुजर रही थी,तभी स्टेशन पर गश्ती में जुटे आरपीएफ जवानों की नजर मालगाड़ी में कोयले के ढेर के ऊपर बैठे एक विक्षिप्त पर पड़ी. आरपीएफ के जवानों ने पहले तो उक्त मालगाड़ी को स्टेशन पर रुकवाया,फिर काफी जद्दोजहद के साथ मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को मालगाड़ी से नीचे उतारने की कवायद शुरू की गई. मालगाड़ी के ठीक उपर 25000 वोल्ट का विद्युत करंट भी प्रवाहित हो रहा था. ऐसे में काफी सावधानी के साथ आरपीएफ के जवानों ने उस विक्षिप्त को मालगाड़ी से सुरक्षित नीचे उतारा.

मालगाड़ी के ऊपर हाई वोल्टेज तार होने की वजह से जरा सी चूक होने पर विक्षिप्त की जान भी जा सकती थी. मालगाड़ी से नीचे उतारने के बाद विक्षिप्त को आरपीएफ जवानों ने भोजन भी कराया और उसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.


Copy