मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जिंदल स्टील के नाम पर नकली शीट बनाने का भंडाफोड़, कई मशीनों के साथ भारी मात्रा में सामान जब्त

Edited By:  |
Reported By:
 Making fake sheets in the name of Jindal Steel busted  Making fake sheets in the name of Jindal Steel busted

MUZAFFARPUR :देश की बड़ी स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टील एवं ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के प्रोडक्ट के नाम पर नकली उत्पाद का कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। यह कारोबार मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके के चक मोहम्मदपुर इलाके में की गई है।

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हालांकि, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते सभी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान जब्त किया है। वहीं, स्टील शीट निर्माण करने वाली मशीनों को भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है जिंदल स्टील ब्रांड नाम पर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र में जालान रुफिंग प्राइवेट लिमिटेड में बड़े पैमाने पर नकली रूफिंग शीट तैयार की जा रही है।

जिंदल स्टील के नाम पर नकली शीट बनाने का भंडाफोड़

बिहार और झारखंड राज्य में प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये की नकली स्टील शीटों का कारोबार किया जा रहा था। जानकारी लगते ही जिंदल कंपनी के अधिकारी मुजफ्फरपुर पहुंचे। एसएसपी राकेश कुमार से देर शाम मुलाकात की, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गई। पुलिस की भनक लगते ही मालिक भागने में कामयाब रहा‌।

मौके से कई सामान जब्त

वहीं, बड़े पैमाने पर नकली स्टील शीटें मिलीं है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीं, इस मामले को लेकर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि जिंदल कम्पंनी के नाम पर डुप्लीकेट स्टील शेड निर्माण करवाया जा रहा था। जिंदल स्टील के अधिकारियों के आवेदन और प्राथमिक दर्ज करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है, जहां करोड़ों रुपये के स्टील शीट बरामद हुआ है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।