मकर संक्रांति 2025 : देवघर बाबा मंदिर में आज से एक मास तक भगवान शिव पर नई फसल से तैयार चूड़ा का लगेगा भोग

Edited By:  |
Reported By:
makar sankranti 2025 makar sankranti 2025

देवघर: बाबानगरी देवघर समेत देशभर में आज मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी वजह से आज के दिन मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है. आज से भगवान सूर्य दक्षिण से उत्तर की ओर भ्रमण करने लगते हैं. इस कारण आज से दिन बड़ा और रात छोटी होने लगती है. मकर संक्रांति पर आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है और आज के दिन दान करने से पुण्य प्राप्त होती है.

आज मकर संक्रांति के मौके पर देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के जलार्पण के लिए मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. आज के दिन बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण और पूजा अर्चना के साथ तिल और दही-चूड़ा चढ़ाने की अति प्राचीन परंपरा रही है. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर कामना लिंग को तिल और दही-चूड़ा का भोग लगाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. देश-विदेश से श्रद्धालु आज के दिन बाबा की विशेष पूजा-अर्चना करने देवघर पहुंचते हैं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन नई फसल से तैयार चूड़ा बाबा को अर्पित कर साल भर के लिए मंगल कामना की जाती है. आज से लगातार एक माह तक बाबा बैद्यनाथ को नई फसल का चूड़ा चढ़ाया जाएगा. इसके अलावा तिल या इससे निर्मित मिठाई भी चढ़ाई जाती है. मकर संक्रांति को नई ऊर्जा,समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.